आज बुधवार से खुलेगा उरई का बाजार व्यापारियों के साथ बनी सहमत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 19 May 2020

आज बुधवार से खुलेगा उरई का बाजार व्यापारियों के साथ बनी सहमत

जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉकडाउन 4.0 में आमजन को राहत देते हुए उरई मुख्यालय का बाजार बुधवार से खोलने पर व्यापारियों के साथ सहमति बन गई है। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर ने शहर की दुकानों को खोलने की रूपरेखा तय कर दी है। रेडजोन में कोई भी दुकान या बाजार नहीं खुलेगा। जहां पर दुकानें खुलेंगी, उनके लिए सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। खरीदारी के लिए निकले लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करने के साथ मास्क लगाना अनिवार्य है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी का दिन है और सभी प्रकार की दुकानें व बाजार बंद रहेगा।

पीलीकोठी से अजनारी क्रॉसिग तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि पीलीकोठी से अजनारी क्रॉसिग तक बाएं तरफ की बुध, शुक्र व रवि

घंटाघर से मौनी मंदिर होते हुए बुलेट एजेंसी राठ रोड तक दाएं तरफ : सोम, गुरु व शनि घंटाघर से मौनी मंदिर होते हुए बुलेट एजेंसी राठ रोड तक बाएं तरफ की दुकानें, बुध, शुक्र व रवि

टाउनहाल से करमेर रोड डीएफओ आफिस तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि टाउनहाल से करमेर रोड डीएफओ आफिस तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि

टाउनहाल से स्टेशन तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि टाउनहाल से स्टेशन तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि

जिला परिषद से जालौन चुंगी तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि जिला परिषद से जालौन चुंगी तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि

जिला परिषद से चुर्खी चौराहा तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि जिला परिषद से चुर्खी चौराहा तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि

कोंच बस स्टैंड से झांसी चुंगी रोड तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि कोंच बस स्टैंड से झांसी चुंगी रोड तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि


शहीद भगत सिंह चौराहा से पुराना रोड होते हुए मौनी मंदिर तक दाएं तरफ की दुकानें, सोम, गुरु व शनि शहीद भगत सिंह चौराहा से पुराना रोड होते हुए मौनी मंदिर तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि


आंबेडकर चौराहा से मंशापूर्ण मंदिर होते हुए जिला परिषद तक दाएं तरफ की दुकानें सोम, गुरु व शनि आंबेडकर चौराहा से मंशापूर्ण मंदिर होते हुए जिला परिषद तक बाएं तरफ की दुकानें बुध, शुक्र व रवि

No comments:

Post a Comment

Pages