दंपति सहित तीन कोरोना पॉजिटिव निकले जनपद में कोरोना का कहर संख्या पहुंची 208 एक्टिव केस 22 - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 12 July 2020

दंपति सहित तीन कोरोना पॉजिटिव निकले जनपद में कोरोना का कहर संख्या पहुंची 208 एक्टिव केस 22

 जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  जनपद जालौन में कोरोना महामारी का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। रविवार को जालौन के लौना गांव के दंपति समेत तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 208 हो गई। अब तक आठ संक्रमितों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण को शिकस्त देेने वाले 178 मरीजों को घर भेज दिया गया। मौजूद समय 22 एक्टिव केस है।
पूल टेस्टिंग में शहर के मोहल्ला कृष्णानगर निवासी एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। लौना गांव में दंपति के संक्रमित मिलने पर गांव के मुख्य रास्तों को सील कर दिया। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सभी व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के निर्देश दिए। संक्रमित दंपति के भाजपा नेता के करीबी होने से तहसीलदार बलराम गुप्ता, बीडीओ महिमा विद्यार्थी गांव पहुंच गए।
एसडीएम ने 250 मीटर की दायरे में सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने के आदेश जारी किए। लोगों को आवश्यक वस्तुओं के लिए दिक्कत न हो इसके लिए बीडीओ को आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वेंडरों को चिह्नित कर उनके मोबाइल नंबर गांव में चस्पा कराने के निर्देश दिए। प्रधान शिवेंद्र सिंह सेंगर व लेखपाल लवी गुप्ता को गांव में सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। मोबाइल वैन से 16 लोगों के सैंपल भेजे
जालौन। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार, गले में दर्द से पीड़ित 16 लोगों के सैंपल जांच के लिए पीसीआर मोबाइल वैन से भेजे गए। रविवार को सीएचसी में निशुल्क कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें डॉ. आरएन वर्मा, एलटी अवनीश शर्मा, संजय, अमरदीप ने सैंपल लेकर जांच को भेजे।
आज से खुलेगी बैंक
सिरसाकलार। आर्यावर्त बैंक दमरास के क्लर्क की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सोमवार से कस्बे की बैंक खुलेगी। बता दें कि बैंक क्लर्क एक रिश्तेदार के संपर्क में था, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। इसके बाद बैंक को बंद कर दिया गया था। बैंक मैनेजर ने सोमवार को बैंक सैनिटाइज कर खोली जाएगी।



No comments:

Post a Comment

Pages