जालौन कालपी--------- : उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक युवक के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 मई को कुलदीप दमन से लौटा था। जिसका कोरोना सैंपल लिया गया था और 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन कर दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट दो जून को पॉजिटिव आई थी। उक्त युवक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए मार्केट तथा बैंक आदि स्थानों पर गया था। इसी दौरान उसके संपर्क में आए आधा दर्जन से अधिक लोग संक्रमित हो गए। टरननगंज चौकी प्रभारी कमल प्रताप सिंह ने उक्त युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
No comments:
Post a Comment