उरई जालौन --------:(ब्यूरो रिपोर्ट भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के सिरसा कलार थाना पुलिस की गुंडई आई सामने
जहां पर जुए के फार्म में मिले रुपया हड़प करने के चक्कर में जिन जुआरियों को खदेड़ा था पुलिस ने चार युवक कूदे थे नदी में पुलिस के द्वारा हाथ बांधने के कारण नदी के पानी मैं एक युवक नहीं पैर जिससे उस युवक की डूबने से मौत हो गई शव मिलने के बाद आधा दर्जन गांव के लोगों का हंगामा प्रदर्शन जारी सिरसा थाना पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और मुकदमा पंजीकृत करने की अपील की गई जिसके चलते घटना को अपर पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए सिरसा थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई की व दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कार्रवाई हुई
आपको पूरी घटना से अवगत कराते चलें कि पूरा मामला जनपद जालौन के सिरसा कला थाना क्षेत्र के ग्राम रिनिया का है । जहां सोमवार की शाम सिरसा कलार थाने की पुलिस ने गांव में हो रहे जुए के फड़ पर छापामार कर 5 लोगों को हिरासत में लिया था और उनकी जामा तलाशी लेने के बाद सारा पैसा पुलिस कर्मियों ने अपने पास रख लिया था इसके बाद उनको खदेड़ना शुरू किया था जिसमें 5 लोग मौके पर पकड़ लिए गए थे पकड़े गए लोगों में से पैसा छीनने के बाद सभी को पुलिस ने वहां से खदेड़ा तो उसी में एक युवक अजय कुमार गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता निवासी गढगुवा उम्र 38 वर्ष के पुलिस ने हाथ बांध रखे थे तो वह जब नदी में कूदा हाथ बने होने के कारण तैरने में असफल रहा और नदी में डूब कर उसकी मौत हो गई मंगलवार की सुबह अपर पुलिस अधीक्षक गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे हुए व्यक्ति की गोताखोरों के द्वारा तलाश जारी की गई जब युवक की लाश गोताखोरों ने निकाली तो पता चला कि उसके दोनों हाथ गमछे से बंधे हुए पाए गए जिसके कारण उसकी नाले में डूब कर मौत हो गई मृतक के हाथ बंधे होने का मामला सामने आते ही क्षेत्र के आधा दर्जन गांव पंचायतों के निवासी घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपर एसपी से संबंधित पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग करने लगे जिसके चलते पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से शिर्सत थाना अध्यक्ष के ऊपर सस्पेंशन की कार्यवाही की व दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हुई
No comments:
Post a Comment