त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दरोगा के बेटे की हत्या का खुलासा - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 10 April 2022

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में दरोगा के बेटे की हत्या का खुलासा

कानपुर (उत्तर प्रदेश)--------: (भारत NEWS NATION 24) की स्पेशल खबर आपको अवगत कराते चला कि त्रिकोणी प्रेम प्रसंग के चलते एक दरोगा के बेटे को मौत के घाट उतार दिया  उधर कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर जान देने की पुष्टि हुई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामला कानपुर में बर्रा के न्यूू श्याम विहार कॉलोनी दामोदर नगर निवासी दरोगा राकेश कुमार के बेटे ऋषभ उर्फ रोमी (22) की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी। महोबा निवासी दोस्त जिम संचालक ने तीन साथियों की मदद से उसे मौत के घाट उतारा और शव सचेंडी नहर में फेंककर फरार हो गए।पुलिस ने रोमी की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के जरिये मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में लिया है। घर से लापता ऋषभ का शव गुरुवार को सचेंडी में एक नहर में मिला था। पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसकी आखिरी बात बात महोबा निवासी एक युवती से हुई थी।
पुलिस ने जब महोबा पहुंचकर युवती व उसके परिजनों से पूछताछ की तो उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला। कॉल डिटेल में यह भी पता चला कि युवती से पहले ऋषभ की बात महोबा निवासी एक कारोबारी के बेटे से हुई थी। जांच में पता चला कि ऋषभ के कई और युवतियों से संबंध थे।

इस वजह से महोबा की युवती ने उससे दूरी बना ली थी। इस बीच युवती महोबा के ही जिम संचालक के संपर्क में आ गई। आरोप है कि इसी खुन्नस में ऋषभ ने युवती की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दी थी। इसकी जानकारी जब जिम संचालक को हुई तो उसने कारोबारी के बेटे से फोन कराकर ऋषभ को बुधवार शाम को बुलवाया और तीन अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो से उसे अपने साथ ले गया।

इसके बाद जिम संचालक और ऋषभ के बीच गाड़ी में ही गालीगलौज हुई। तब जिम संचालक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस उसे और उसके तीन साथियों को रविवार शाम लेकर महोबा थाने पहुंची, यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। 

महोबा में पढ़ाई के दौरान युवती से हुई थी दोस्ती
पुलिस ने बताया कि शहर आने से पहले दरोगा राकेश कुमार की महोबा में तैनाती थी। ऋषभ की शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई। पढ़ाई के दौरान ही ऋषभ की दोस्ती महोबा की युवती से हुई थी। इसी दौरान कारोबारी का बेटा और जिम संचालक भी उसके दोस्त बने थे। इसी वजह से जिम संचालक ने कारोबारी के बेटे से फोन कराकर ऋषभ को बुलाया था। उधर इंटर पास होने के बाद ऋषभ शहर आ गया था। हालांकि अक्सर महोबा जाकर युवती से मिलता रहता था।

अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग के चलते ऋषभ की हत्या की बात सामने आई है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। - विकास कुमार पांडेय, एसीपी गोविंदनगर

No comments:

Post a Comment

Pages