पुलिस ने जब महोबा पहुंचकर युवती व उसके परिजनों से पूछताछ की तो उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला। कॉल डिटेल में यह भी पता चला कि युवती से पहले ऋषभ की बात महोबा निवासी एक कारोबारी के बेटे से हुई थी। जांच में पता चला कि ऋषभ के कई और युवतियों से संबंध थे।
कानपुर (उत्तर प्रदेश)--------: (भारत NEWS NATION 24) की स्पेशल खबर आपको अवगत कराते चला कि त्रिकोणी प्रेम प्रसंग के चलते एक दरोगा के बेटे को मौत के घाट उतार दिया उधर कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाकर जान देने की पुष्टि हुई है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मामला कानपुर में बर्रा के न्यूू श्याम विहार कॉलोनी दामोदर नगर निवासी दरोगा राकेश कुमार के बेटे ऋषभ उर्फ रोमी (22) की हत्या त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हुई थी। महोबा निवासी दोस्त जिम संचालक ने तीन साथियों की मदद से उसे मौत के घाट उतारा और शव सचेंडी नहर में फेंककर फरार हो गए।पुलिस ने रोमी की कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज के जरिये मुख्य आरोपी समेत चार को हिरासत में लिया है। घर से लापता ऋषभ का शव गुरुवार को सचेंडी में एक नहर में मिला था। पुलिस ने मृतक की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसकी आखिरी बात बात महोबा निवासी एक युवती से हुई थी।
पुलिस ने जब महोबा पहुंचकर युवती व उसके परिजनों से पूछताछ की तो उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला। कॉल डिटेल में यह भी पता चला कि युवती से पहले ऋषभ की बात महोबा निवासी एक कारोबारी के बेटे से हुई थी। जांच में पता चला कि ऋषभ के कई और युवतियों से संबंध थे।
पुलिस ने जब महोबा पहुंचकर युवती व उसके परिजनों से पूछताछ की तो उसके प्रेम संबंध के बारे में पता चला। कॉल डिटेल में यह भी पता चला कि युवती से पहले ऋषभ की बात महोबा निवासी एक कारोबारी के बेटे से हुई थी। जांच में पता चला कि ऋषभ के कई और युवतियों से संबंध थे।
No comments:
Post a Comment