15हजार का वांछित अवैध असलहा सहित गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 18 May 2020

15हजार का वांछित अवैध असलहा सहित गिरफ्तार


जालौन उरई------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉक डाउन-4 के दौरान आज दिन सोमबार को जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के दिशा निर्देशन में सदर कोतवाली उरई पुलिस द्वारा वांछित एव 15 हजार का इनामी घोषित अपराधी को अबैध असलाह एव कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया गया जिसमे सबसे एहम योगदान सदर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण यादव का रहा ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में उरई कोतवाली पुलिस ने 15 हजार का इनामिया मुन्ना नट पुत्र पीर मुहम्मद निवासी ग्राम धंतोली थाना जालौन जनपद जालौन का है अभियुक्त को जनपद जालौन के थाना कोतवाली उरई क्षेत्र के चुर्खी बाईपास चौराहे से दिनाक 17.05.2020 को समय 11.50 रात में गिरफ्तार किया
दिनाक 16.11.2019 को वादी प्रदीप कुमार पुत्र बाला प्रसाद दोहरे निवासी मु खण्ड राव कस्वा व थाना जालौन जनपद जालोन की तहरीर सूचना पर मु०अ०स०650/19धारा 356 भादवि बनाम पल्सर सवार 3 लड़के नाम अज्ञात जिसमे वादी की मोटर साईकिल पर पीछे बैठी महिला का मंगलसूत्र व पर्स छीन के भाग जाने के सम्बंध में पंजीकृत कराया था एव विवेचना से धारा 392भादवि में तरमीम किया गया जिसमें अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जालौन  डॉ सतीश कुमार द्वारा 15 हजार का इनाम धोषित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में रोकथाम अपराध,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,लुटेरे,वाहन चोर/पुरुस्कार धोषित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को लगाया गया था ।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण यादव ने मुखबिर की सूचना पर अपने हमराहियों के साथ मिलकर चुर्खी बाइपास पर रात लगभग 12बजे इनामिया मुन्ना नट को चोरी की मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा इस इनामिया मुन्ना नट के ऊपर ओर 13 मुकदमे है ।
इनामिया को गिरफ्तार करने की टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रवीण यादव,उपनिरीक्षक योगेश पाठक,रवि भदौरिया,ब्रजेन्द्र भदौरिया आदि लोग रहे ।


No comments:

Post a Comment

Pages