सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का पूर्ति अधिकारी ने किया निरीक्षण ग्रामीणों ने लगाए थे गंभीर आरोप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 22 May 2020

सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का पूर्ति अधिकारी ने किया निरीक्षण ग्रामीणों ने लगाए थे गंभीर आरोप

 जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉक डाउन4 के दौरान जनपद जालौन के विकास खंड महेवा  क्षेत्र के ग्राम खैरई के कोटेदार द्वारा की जा रही घटतौली व कार्ड धारकों से अभद्रता की शिकायत की जांच करने पूर्ति निरीक्षक पहुंचे। कार्ड धारकों को आश्वासन दिया कि कमियां पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित है।

खैरई के कार्डधारक वीरसिंह ने एसडीएम से कोटेदार की कार्यशैली की शिकायत की थी। जिसमें घटतौली सहित कई आरोप लगाए थे। पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह ने खैरई गांव पहुंचकर शिकायतकर्ताओं के बयान लिए तथा उन्हें आश्वासन दिया कि कोटेदार के द्वारा सरकारी राशन वितरण के नियमों में अगर उल्लंघन करना सिद्ध हो गया तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बांट माप निरीक्षक से भी जांच करवाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages