भतीजे ने चाचा की की गोली मारकर हत्या कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 21 May 2020

भतीजे ने चाचा की की गोली मारकर हत्या कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

लखनऊ-------:  पश्चिमी उत्तर प्रदेश   में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉक डाउन 4 के दौरान  जमीन के लालच और मामूली विवाद पर रिश्तों के खून की कई वारदातें सामने आई हैं। जहां शामली जिले में भतीजे ने साथी के साथ मिलकर गोली मारकर चाचा की हत्या कर दी तो, वहीं मुजफ्फरनगर के गांव कसौली में डांटने पर बेटे ने पिता को मार डाला। 
शामली के गांव लांक में वेदपाल (55 वर्षीय) की हत्या बुधवार रात सिर में गोली मारकर की गई। कोतवाल प्रेमवीर राणा ने बताया कि वारदात को वेदपाल के भतीजे मोनू और गांव के ही उसके साथी सागर ने अंजाम दिया। वेदपाल अविवाहित था और उसके हिस्से की छह बीघा जमीन के लालच में हत्या हुई। हत्यारोपी मोनू और सागर को गिरफ्तार कर पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। 
उधर, मुजफ्फरनगर जनपद में थाना क्षेत्र के गांव कसौली में किसान सुखबीर सिंह (60 वर्षीय) की हत्या बृहस्पतिवार सुबह हुई। सुखबीर ने अपने बेटे अर्जुन को टंकी में गेहूं भरने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। पिता ने डांटा तो, गुस्साए अर्जुन ने लोहे की रॉड से पिता के सिर पर तीन प्रहार कर हत्या कर दी। सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। बुढ़ापे की लाठी का सहारा बनने वाले बेटे से पिता ने शायद सपने में नहीं सोचा होगा कि वह उसकी सांसे छीन लेगा। सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। परिवार में कोहराम मचा है। बड़ा बेटा और पुत्रवधू हादसे में पैर की हड्डी में फ्रैक्चर होने के कारण बेड पर हैं। पिता की मौत पर उनके मन में गम और गुस्सा है। आरोपी पुत्र दो महीने पहले ही गांव आया था। मृतक के भाई कंवरपाल ने आरोपी भतीजे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।



No comments:

Post a Comment

Pages