जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन ग्राम छानी निवासी डा. रामकृपाल पांचाल ‘कृपाल’ वरिष्ठ साहित्यकार, अखिल भारतीय पांचाल महासभा समिति, जनपद-जालौन (उ.प्र.) द्वारा सारस्वत सम्मान के साथ ‘पांचाल साहित्य शिरोमणि’उपाधि से अलंकृत कर गौरवान्वित है। आपको उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ द्वारा सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार साहित्यकारों द्वारा अन्य भारतीय भाषाओं से हिन्दी में अनुदित कृति पर वर्ष 2018 में प्रकाशित ''गीता सतसई'' (श्रीमद्भागवत गीता दोहा अनुवाद) पुस्तक के लिए डा. रामकृपाल पांचाल ‘कृपाल’ को नामित पुरस्कार धनराशि रुपये 75000 दिया गया। इस उपलब्धि पर समस्त पांचाल समाज उनके उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घ आयु की मंगल कामना करता हुआ उनसे और भी उत्तम साहित्य सृजन एवं समाज सेवा की अपेक्षा करता है। 2019 में इनकी एक पुस्तक ''रसन की खान बुंदेली'' (बुंदेली काव्य संग्रह) प्रकाशित हुई। इनकी पुस्तक भविष्य में पुरस्कृत हो ऎसी हम कामना करते हैं
डॉ. शिवकुमार पांचाल उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय पांचाल महासभा जनपद जालौन प्रधान संपादक -भारत न्यूज़ नेशन 24
No comments:
Post a Comment