ससुरालियों पर लगाया दामाद की हत्या का आरोप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 29 June 2020

ससुरालियों पर लगाया दामाद की हत्या का आरोप

 कोंच ------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जालौन के  कोच का है  जहां पर जमीन और बैंक में जमा कैश हथियाने के लिए ससुरालियों ने दामाद की हत्या कर शव छत से फेंक दिया। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मां का आरोप है कि ससुराल वाले बेटे के नाम की जमीन और नगदी हड़पना चाहते थे। कोतवाल इमरान खान का कहना है कि मामला कुछ दिन पुराना है, लिहाजा जांच पड़ताल की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन से लगे जनपद झांसी के ग्राम वेलमा निवासी शारदा देवी पत्नी सुदामा ने कुछ दिन पूर्व कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर बताया था कि 10 जून की शाम उसका पुत्र सुनील कुमार अपनी पत्नी पूनम को मायके से लेने गया था। दोनों की शादी के करीब दस साल हो चुके हैं। उनके आठ साल का बेटा भी है। उसी रात बेटे के ससुर अवध बिहारी पुत्र परशुराम, साले नेपाल व प्रदीप कुमार, सास ममता और पत्नी पूनम ने सुनील के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद सभी ने मिलकर शव छत से नीचे फेंक दिया और मामले को हादसे का रूप देने का प्रयास किया। उस वक्त तक बेटे की मौत नहीं हुई थी। इसके बाद वे लोग सुनील को इलाज के बहाने मेडिकल कालेज झांसी लाए लेकिन उसकी रास्ते में ही मृत्यु हो गई। तब से ही पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी। पुलिस ने रविवार को मां शारदा की तहरीर पर रविवार देर रात पत्नी समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है, मामला भी पुराना है। लिहाजा पूरी जांच के बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Pages