जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान जनपद जालौन में कोरोना अपना पैर पसार रहा है वहीं इसी के चलते बुंदेलखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जालौन में एक बुजुर्ग संक्रमित की जहां मौत हो गई, वहीं छह कोरोना पॉजिटिव और मिले। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 175 हो गई है, जिसमें 120 ठीक हो गए हैं। जबकि 8 की मौत हुई और सिर्फ 47 एक्टिव केस हैं।
जालौन जिले के मुख्यालय उरई के मोहल्ला बघौरा निवासी एक सत्तर साल के बुजुर्ग की रविवार को झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनकी कोरोना रिपोर्ट सोमवार को आई, जिसमें वह संक्रमित निकले। बुजुर्ग को भर्ती करते समय झांसी में ही कोरोना टेस्ट कराया गया था। वहीं, कोंच तहसील के नदीगांव स्थित सीएचसी का एक कर्मचारी और पॉजिटिव निकला। इस सीएचसी का एक कर्मचारी रविवार को भी पॉजिटिव निकला था। इसके अलावा कैलिया गांव निवासी गुजरात से लौटे 25 वर्षीय युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि उरई के मातापुरा मोहल्ले की एक 52 वर्षीय महिला भी संक्रमित निकली। महिला कुछ दिन पूर्व इलाहाबाद से लौटी है। इसके अलावा सूर्यानगर, उरई की महिला और तुलसी नगर की युवती और एक अन्य शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 175 हो गई, जिसमें 120 ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना से आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 47 एक्टिव केस हैं। डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि सभी संक्रमितों के संपर्कियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इसके अलावा मोहल्लों और ग्रामीण इलाकों को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
वहीं सीएमओ डा. अल्पना बरतारिया ने बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश कर सैंपल लिए जा रहे हैं। कोंच तहसील के ग्रामीण इलाके कैलिया में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि संक्रमण आगे न फैले। इसके अलावा मृतक के परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment