प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अजनारी निवासी कन्हैयालाल (25) पुत्र मोहरसिंह ने गुरुवार देर शाम अजनारी रोड पर राधे मोटर्स के प्लाट में लगे नीम के पेड़ से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगाकर जान दे दी। जब शुक्रवार सुबह लोग गांव के बाहर टहलने निकले तो युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका देखा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
सूचना पाकर परिजन भी पहुंच गए और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल पर आकर घटना का मुआयना किया व शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसआई राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों के मुताबिक कन्हैयालाल की पत्नी पिछले छह माह से मायके में रह रही है। जिसके चलते युवक कुछ मानसिक रुप से परेशान रहता था और शराब के नशे में धुत रहता था। मृतक के एक चार वर्ष का पुत्र और एक लड़की दो वर्ष की है।
No comments:
Post a Comment