सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा संग फोटो वायरल करने वाले दो गिरफ्तार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 10 July 2020

सोशल मीडिया पर अवैध तमंचा संग फोटो वायरल करने वाले दो गिरफ्तार

जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मुख्यालय उरई में रंगदारी करते अवैध असलहों के साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना दो युवकों को महंगा पड़ गया।जालौन एसपी डा. सतीश कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को तमंचा व चाकू संग गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों शहर के कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर एक फोटो अपलोड की, जिसमें दो युवक हाथों में अवैध असलहे लिए नजर आ रहे थे। एसपी ने फोटो में असलहा लिए दिख रहे युवकों की पहचान कराई। इस पर कोतवाली पुलिस ने मनीष राजपूत और अजय निवासी मोहल्ला शांति नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मनीष राजपूत दोस्तों के साथ तमंचा लहराते

No comments:

Post a Comment

Pages