योगी सरकार का फरमान 55 घंटे के लिए प्रदेश व्यापी लॉकडाउन - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Friday, 10 July 2020

योगी सरकार का फरमान 55 घंटे के लिए प्रदेश व्यापी लॉकडाउन


लखनऊ-------: उत्तर प्रदेश  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  कोरोना काल के दौरान 
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और बारिश के मौसम में संचारी रोगों की आहट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इन पर काबू पाने के लिए 55 घंटे का प्रदेशव्यापी लॉकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से लागू हो गया। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी का कहना है कि बंदी के दौरान पुलिस को शासन के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

सोमवार सुबह पांच बजे तक घोषित इस प्रतिबंध के दौरान शनिवार और रविवार को प्रदेश के सभी कार्यालय तथा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार, हाट, गल्ला मंडी और व्यावसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा समेत आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की आपूर्ति इस दौरान जारी रहेगी। इन सेवाओं से जुड़े कार्मिकों और डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े लोगों के आने-जाने पर कोई रोक नहीं होगी। शनिवार और रविवार को धार्मिक स्थल भी पहले की तरह खुले रहेंगे। रेलवे और हवाई सेवाएं जारी रहेंगी। रेल से आने वाले यात्रियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से बसों की व्यवस्था की जाएगी। इन बसों को छोड़कर उत्तर प्रदेश रोडवेज सेवाओं का प्रदेश के अंदर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।


No comments:

Post a Comment

Pages