आपको अवगत कराते चलें कि नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने सीएचसी की साफ सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर नाराजगी जताई। चिकित्सालय को साफ सुथरा रखने के लिए कम से कम दिन में दो बार साफ सफाई कराने को निर्देश दिए। एक्सरे की जानकारी ली तो पता चला कि नौ एक्सरे हुए हैं तथा चार महिलाएं प्रसव के लिए भर्ती हैं। चिकित्सालय की ओपीडी 715 होने तथा नए 500 व 215 पुराने पर्चा पर मरीज दिखने पर प्रसन्नता व्यक्त की। कोरोना हेल्प डेस्क की जगह को लेकर असंतोष व्यक्त किया तथा इसे फ्रंट पर करने के निर्देश दिए। खांसी जुकाम के मरीजों की जानकारी पर चिकित्साधीक्षक डॉ. मुकेश राजपूत ने बताया कि खांसी जुकाम के मरीजों को कोविड-19 टेस्ट के लिए भेजा जाता है। उन्होंने आयुष्मान भारत की प्रगति की जानकारी ली। इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, व्यापार कर अधिकारी निखिल कुमार, डॉ. अनुपम पाल, पीएन शर्मा, अवधेश राजपूत समेत चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा।
जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को रोना काल के चलते नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। चिकित्सालय में मौजूद सेवाओं का जायजा लिया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment