आपको घटना से अवगत कराते चलें कि जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद के पास गोरा राठौर और भोजापुर के पास मिट्टी भराई का काम चल रहा है। डंपर पर ग्राम ऐंको निवासी नरेश यादव का पुत्र छोटे राजा खलासी था। डंपर पर होने के चलते छोटे करंट की चपेट में आ गया और हालत गंभीर हो गई। बताया जाता है कि डंपर मिट्टी खाली करने जा रहा था। इसी दौरान वहां से गुजरी हाइटेंशन लाइन में डंपर टच हो गया। खलासी छोटे राजा यादव करंट लगने से बेहोश हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने के बाद मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद डंपर चालक भाग गया।
जालौन उरई --------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कुठौंद निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर मिट्टी भराई कार्य करते समय एक डंपर में एचटी लाइन का तार छू गया। जिससे वाहन में जबरदस्त करंट प्रवाहित हो गया। डंपर के खलासी की करंट लगने से मौत हो गई।
जालौन,bangra
ReplyDelete