नातेदार बनकर पेटीएम से डलवाए ₹20 हजार युवक हुआ ठगी का शिकार - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 8 July 2020

नातेदार बनकर पेटीएम से डलवाए ₹20 हजार युवक हुआ ठगी का शिकार

 जालौन उरई--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर युवक को शिकार बना लिया और खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली में दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी गौरव मिश्रा ने बताया कि उनके नंबर पर एक कॉल आया और उसने स्वयं को उसका रिश्तेदार बताते हुए 20 हजार रुपये की आवश्यकता बताई। उसने पेटीएम एकाउंट का नंबर दिया। विश्वास में आकर उसने उसके पेटीएम एकाउंट में 20 हजार रुपये डाल दिए। इसके बाद जब उसने कॉल करने का प्रयास किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ आने लगा। जिसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ जब उसने घर पर पता किया तो जो नाम उसने बताया उस नाम का उसका कोई रिश्तेदार नहीं मिला।


No comments:

Post a Comment

Pages