जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरावन में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों में हुए विवाद के बाद एक भाई की शिकायत पर देर रात जांच करने पहुंचे दरोगा ने महिला व घर के सदस्यों से मारपीट कर अभद्रता की और बात न मानने पर घर गिराने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि दरोगा शराब के नशे में धुत था। वहीं गोहन थानाध्यक्ष राजीव सिंह वैश्य का कहना है कि मारपीट जैसी कोई बात नहीं है। जांच के लिए पुलिस गई थी। फिलहाल जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन के एक ग्रामीण ने अपने भाई पर मकान के बंटवारे को लेकर विवाद की शिकायत गोहन थाना पुलिस से की थी। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार देर रात थाने के दरोगा सोनू श्रीवास्तव जांच के नाम पर गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता के भाई के घर में घुसकर परिवार के सदस्यों व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर अभद्रता की। भाभी ने आरोप लगाया कि दरोगा देर रात 12 बजे उसके घर पहुंचे तब शराब पीए हुए थे।
घर में घुसकर उन्होंने 75 वर्षीय कैंसर पीड़ित सास से भी धक्कामुक्की कर धमकी दी कि सुधर जाओ नहीं तो जेसीबी से मकान गिरवा दूंगा। इस पर महिला ने थाने पहुंचकर दरोगा की शिकायत थानाध्यक्ष से कर कार्रवाई किए जाने मांग की। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि मकान के बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद है। शिकायत मिलने पर वह भी मौके पर गए थे। वहां पर दरोगा द्वारा मारपीट किए जाने जैसी बात सामने नहीं आई है। फिर भी मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
No comments:
Post a Comment