जालौन उरई -------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सोनी बुजुर्ग के पास बाइक से आ रहे युवक की ट्रैक्टर की टक्कर से सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक रविकांत 30 वर्ष ग्राम गोवर्धनपुरा थाना रेंढर का निवासी था मृतक युवक सब्जी बेचने का काम करता था जो सुबह 6 बजे सब्जी लेने कोंच जा रहा था तभी सोनी गाँव के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घायल अवस्था में ट्रैक्टर मालिक ने उसे आनन-फानन में जी बी हासपिटल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी ट्रैक्टर मालिक ग्राम सौनी बुजुर्ग निवासी कल्लू निरंजन बताया जा रहा है घरवालों के बताने के अनुसार घटना की कोई खबर नहीं दी और उनके शव को चबूतरे पर रख कर भाग गए! वहीं उक्त घटना के बिषय पर रेंढर थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार व नदीगांव थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं थाना अध्यक्ष ने परिजनों से कहा कि मामले को देखते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी!
राम भूषण उदैनिया ने दुखत परिवार को दी संतुष्टि
उक्त घटना में मृतक युवक के घर पहुंच कर राम भूषण उदैनिया ने मृतक के परिवार वालों को संतुष्टि देकर दुख व्यक्त किया उन्होंने कहां दुखत परिवार को पूरा सहयोग दिया जाएगा किसान बीमा के साथ-साथ एक्सीडेंट किलेम भी परिवार वालों को उपलब्ध कराया जाएगा!
No comments:
Post a Comment