मोहल्ला जवाहर नगर निवासी महिला का पति किसी काम से बाहर गया था। तभी मोहल्ले का ही पुनीत छत के रास्ते उसके घर में घुस गया। गलत हरकत का विरोध करते हुए विवाहिता ने शोर मचाना शुरू किया तो उसके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। इसी बीच आवाज सुन महिला के जेठ व पड़ोसी दौड़े तो युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। बाद में पीड़िता स्वजन के साथ कोतवाली पहुंची और नामजद तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही है।
जालौन कोंच -------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कोच में एक सिरफिरे युवक छत के रास्ते से घर में कूद गया अकेली महिला को दबोच लिया व छेड़खानी करने लगा पुरजोर विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुन अन्य स्वजनों को आता देख भाग निकला। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
No comments:
Post a Comment