जालौन उरई--------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत न्यूमो काॅकल बैक्सीन को नियमित टीकाकरण में सम्मिलित किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होने बताया कि उक्त टीका को नियमित टीकाकरण में सम्मिलित करने के उपरान्त निमोनिया से बच्चों का बचाव हो सकेगा। पाॅच वर्ष तक के बच्चों की 16 प्रतिशत मृत्यु निमोनिया से हो जाती हैं। दिनांक 08 अगस्त 2020 को न्यूमो काॅकल बैक्सीन जनपदीय टीकाकरण कार्यक्रम में सम्मिलित किये जाने हेतु वृहद कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अल्पना बरतारिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्यप्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment