अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मचा हड़कंप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Wednesday, 1 July 2020

अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आई कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मचा हड़कंप

जालौन उरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। उरई के मेडिकल कालेज में कोंच की महिला व उसके आठ साल के बेटे को दोपहर के वक्त डिस्चार्ज स्लिप थमा दी गई, इससे पहले कि मां-बेटे मेडिकल कालेज से निकलते तब तक दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद हड़कंप मच गया और उन्हें आनन फानन में दोबारा भर्ती किया गया।
 आप सभी को अवगत कराते चलें कि कोंच कस्बे के जवाहर नगर निवासी दवा व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसकी पत्नी और बच्चे की भी शुक्रवार को सीएचसी में सैंपलिंग कराकर उन्हें उरई मेडिकल कालेज में शनिवार को क्वारंटीन कर दिया गया था। मंगलवार को उसकी पत्नी और बच्चे दोनों के लिए मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज के कागज भी तैयार हो गए। इससे पहले कि पत्नी और बच्चा मेडिकल कालेज छोड़ते तब तक दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद दोनों को आनन फानन से कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया। कालेज के प्रिंसिपल डी नाथ ने बताया कि ऐसा कैसे हुआ, इसकी जांच कराई जा रही है। फिलहाल महिला और उसके बच्चे का इलाज शुरू कर दिया गया है।
परिवार के साथ नौकर भी संक्रमित कोंच। जवाहर नगर के मेडिकल स्टोर संचालक पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बाद में परिवार के कुछ सदस्य और मंगलवार को दुकान में काम करने वाला सुभाष नगर निवासी नौकर भी कोरोना संक्रमित पाया गया। जिससे बाजार में हड़कंप की स्थिति है। अब नौकर के संपर्क वालों की टेस्टिंग कराई जा रही है।
होम डिलीवरी वाला भी चपेट में आया
कोंच। कस्बे के मालवीय नगर में कोरोना संक्रमित निकले किराना दुकानदार का होम डिलीवरी के लिए प्रशासन ने पास भी बनाया था और हॉटस्पॉट इलाकों में ऑनलाइन बुकिंग पर वह सामान पहुंचाता था। माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमण की चपेट में आया है। वहीं उससे सामान खरीदने वाले भी ऊहापोह की स्थिति में है।
व्यापारी का पिता बना मुसीबत
मालवीय नगर के संक्रमित किराना व्यापारी का पिता होमगार्ड है। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से पिता उरई के एक अधिकारी के आवास व दफ्तर पर ड्यूटी दे रहे हैं, यदि पिता की रिपोर्ट संक्रमित आई तो अधिकारी व उनके स्टाफ के भी सैंपल लिए जा सकते हैं। किराना व्यापारी स्वयं भी होमगार्ड है पर कुछ माह से ड्यूटी नहीं कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Pages