जालौन उरई-------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा में निकाह के ऐन वक्त पर दूल्हे ने ससुराल में ही घर जमाई बनकर रहने की बात कर दी। इस पर लड़की वाले नाराज हो गए और पुलिस बुला ली पुलिस ने ले जाकर दूल्हे को हवालात में डाल दिया दूल्हे का कहना था कि लड़की के पिता से उसकी पहले से मकान में कमरा देने की बात हुई थी, लेकिन अब वे मुकर रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद जालौन के विकासखंड कदौरा कस्बा निवासी वेल्डिंग का काम करने वाले युवक का क्षेत्र की ही युवती से सोमवार को निकाह हो रहा था, अभी रस्में चल ही रही थीं कि तभी अचानक दूल्हे ने लड़की के पिता से उनके मकान में रहने के लिए कमरे की मांग कर दी। इस पर लड़की के पिता ने पुलिस बुला ली। थाने पहुंचे दूल्हे ने पुलिस को बताया कि लड़की का पिता पहले राजी था, लेकिन अब मुकर रहा है, जबकि युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई वादा नहीं किया था। फिलहाल पुलिस दहेज मांगने के रूप में दूल्हे और उसके परिजनों को सोमवार की रात से थाने में बैठाए हुए है। दोनों पक्षों में पंचायत भी चल रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि यदि तहरीर मिली तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्ष समझौते का प्रयास कर रहे है।
No comments:
Post a Comment