शनिवार को एसडीएम कौशल किशोर नगर पालिका के ईओ सुशील कुमार को साथ लेकर मोहल्लों का निरीक्षण करने पहुंचे। टरननगंज मोहल्ले में जैसे ही बिजली घर रोड पर आगे बढ़े तो सब्जी मंडी में गंदगी बजबजाती नजर आई। उन्होंने ईओ से तत्काल सफाई कर्मियों को बुलवाया और अपने सामने ही नाली साफ करवाकर उसका कचरा फेंकवाया। इसके बाद बिजली घर से खानकाह शरीफ होते हुए रामचबूतरा, सदर बाजार, राजघाट आदि मोहल्ले में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जालौन उरई ---------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के कालपी में साप्ताहिक लॉकडाउन में नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम ने नगर की गलियों का जायजा लिया। सब्जी मंडी वाली गली में गंदगी मिलने पर उन्होंने अपने सामने सफाई करवाई।
No comments:
Post a Comment