जिले से बड़ी संख्या में जांच के लिए सैंपल झांसी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिसमें 962 की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई थी। रविवार देर रात 956 सैंपल की जांच रिपोर्ट भेजी गई। जिसमें पालिकाध्यक्ष समेत 40 लोग संक्रमित मिले। जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि जिले में लगातार पूल टेस्टिंग चल रही है। उरई के सुशील नगर की एक महिला, ग्राम धगुवां कलां में एक, 58 बटालियन एनसीसी के दो कर्मचारी भी संक्रमितों में शामिल हैं। इसके अलावा उरई जेल के 29 कैदी हैं। जालौन के कछोरन मोहल्ले का सफाई कर्मी, ग्राम मिझौना में एक, उरई सराफा बाजार निवासी एक जनप्रतिनिधि की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पूर्व में नदीगांव में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिग में एक संक्रमित की पुष्टि हुई है। कोंच के ग्राम अंडा की महिला की इलाज के दौरान झांसी मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई थी, जिसके संपर्क में आने वाले तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिले में रविवार को 40 नए केस सामने आए हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 304 है। जिसमें से नौ व्यक्ति की मौत हो चुकी है। 221 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस 74 है।
जालौन उरई : उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में Orai नगर पालिका अध्यक्ष सहित 40 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं झांसी मेडिकल कॉलेज से रविवार देर रात आई कोरोना जांच रिपोर्ट में एक पालिकाध्यक्ष समेत 40 लोग पॉजिटिव मिले। संक्रमितों में पुलिस महकमे के लोग भी शामिल हैं। उरई जेल के 29 कैदियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। जिले में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक साथ संक्रमित मिलने के बाद हड़कंप मच गया। देर रात 956 लोगों की जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन के पास पहुंची। आननफानन कई मोहल्लों को सैनिटाइज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पालिकाध्यक्ष समेत अन्य संक्रमितों के घर के आसपास बैरीकेडिग लगाकर सील कर दिया गया। एंबुलेंस से सभी संक्रमितों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्कियों की सूची बनाने में जुट गई। देर रात तक अधिकारी प्रभावित मोहल्लों में निरीक्षण करते रहे।
No comments:
Post a Comment