सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां बाजारों में बढ़ रही भीड़ लग रहा जाम - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 7 July 2020

सोशल डिस्टेंस की उड़ रही धज्जियां बाजारों में बढ़ रही भीड़ लग रहा जाम

जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन  बाजारों में उमड़ रही भीड़ से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं कोरोना संक्रमण से खुद और दूसरों के बचाव के लिए लोगों को नियमों को पालन करने के लिए लगातार जागरूक किया गया। उसके बाद भी बड़ी संख्या में आमजन लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। जिसका बाना जालौन के बाजारों में देखने को मिल जाएगा मुंह पर मास्क लगाना हो या फिर शारीरिक दूरी का पालन करते लोग नहीं दिख रहे हैं। बाजार में भारी भीड़ जुट रही है और लोग खुद खतरा मोल लेते नजर आ रहे हैं।अनलॉक हुए एक माह का समय बीत चुका है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन दोनों मिलकर प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, सीओ सुबोध गौतम, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्रा लगातार जागरूक करने की मुहिम में जुटे हैं। इसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं। नतीजा, भीड़ के कारण बाजार में जाम लग रहा है। बैंकों में लंबी कतारें लग रही हैं लोग बड़ी संख्या में मुंह पर मास्क  भी नहीं लगाया बस सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं लोग संक्रमण की भयावहता को जानने के बाद भी अपनी व अपनों की सुरक्षा के प्रति बेपरवाह हैं।वहीं सड़कों पर लगी ठिलिया पर सटकर खड़े होते लोग मुख्य बाजार में सड़कों पर सब्जी, फल व अन्य सामग्रियों की ठिलिया लगी रहती हैं। पहले से संकरी सड़क पर लगी ठिलिया पर लोग सटकर खरीदारी करते हैं। भीड़ लगने से जाम की समस्या पैदा हो जाती है। झंडा चौराहा, देवनगर चौराहे पर पुलिस ड्यूटी होने के बाद चौराहे पर ठिलिया लगी रहती है। मास्क न लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। भीड़ को कम करने के लिए ठिलिया को एक जगह नहीं रुकने का आदेश हैं। अगर कोई खड़ा हो रहा है तो कार्रवाई की जाएगी।

- सुनील कुमार शुक्ला, एसडीएम

No comments:

Post a Comment

Pages