नोडल अधिकारी ने किया माधौगढ़ व रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Tuesday, 7 July 2020

नोडल अधिकारी ने किया माधौगढ़ व रामपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण


जालौन उरई ----------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  कोरोना काल के चलते नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा  दिनांक 07.07.2020 को सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र माधौगढ़ एवं सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र रामपुरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र माधौगढ़ में कही भी सोशल डिस्टेंसिंग का अपुनालन नही हो रहा है, आधे से अधिक से लोग मास्क भी नही पहने हुये हैं। ओपीडी में डाॅ0 खेमराज कुशवाहा मिले जिनके रूम के बाहर मरीजों की भीड़ पायी गयी जहां पर कोरोना की किसी भी गाइडलाइन का अनुपालन नही हो रहा था। कोरोना हेल्प डेस्क अस्पताल के अन्दर पायी गयी जबकि इसके अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही होना चाहिये। तत्पश्चात इंजेक्शन व ड्रेसिंग रूम में अत्यधिक गंदगी पायी गयी साथ ही जनरल वार्ड की चादरें भी गन्दी थी। उपरोक्त कमियों को सुधारने के सख्त निर्देश दिये गये। रैपिड रिस्पोन्स टीम माधौगढ़ द्वारा बताया गया कि कन्ट्रोल रूम व अन्य स्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर हम संभावित क्षेत्र पर जाकर व्यक्ति के बारे में सामान्य जानकारी जुटाते है, हमारी टीम थर्मल स्क्रीनिंग करती है जिसमें उसकी ट्रेवल हिस्ट्री, लक्षण व कान्टेक्ट ट्रेसिंग आदि है तत्पश्चात उसकी सेम्पलिंग की जाती है। इसकी क्रम में सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र रामपुरा में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बाहर ही कोविड हेल्प डेस्क बनी हुयी थी जिसमें बाहर ही आने वाले हर मरीज की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही थी। अस्पताल में एक्सरे मशीन नही पायी गयी जिस पर संबंधित द्वारा बताया गया कि एक्सरे के लिये माधौगढ़ या उरई जाना पड़ता हैं। रैपिड रिस्पोन्स टीम रामपुरा द्वारा बताया गया के आज से इसी केन्द्र में कोरोना की सेम्पलिंग की व्यवस्था प्रारम्भ कर दी गयी हैं। 
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम सहित अस्पताल के डाॅक्टर एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages