जालौन उरई-------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन की सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कोतवली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कालपी रोड हड्डी मील के पास ताश के पत्तों में हरजीत की बाज़ी लगा रहे चार जुआरियो को धर दबोचा । पकड़े गए जुआरियो के पास से हजारो रुपये व ताश की गड्डी बरामद कर ली । बाद में पुलिस में सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया।
पुलिस कप्तान डॉ0 यशवीर सिंह के आदेशानुसार जिले में चलाए जा रहे जुआरियो,सटोरियो व अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ धर पकड़ अभियान पर सक्रिय हुई कोतवाली पुलिस
सीओ सिटी संतोष कुमार व शहर कोतवाल जे पी पाल के नेतृत्व में तेजतर्रार वल्लभ नगर चौकी प्रभारी एस आई योगेश पाठक ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ कालपी रोड स्थित हड्डी मील के आप ताश के पत्तो में हरजीत की बाज़ी लगा रहे चार जुआरियो को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियो में रहीश खान निवासी मोहल्ला गणेश गंज,दललन निवासी पटेल नगर सहित चार जुआरियो को धर दबोचा। पकड़े गए जुआरियो के पास से हजारो रुपये व ताश की गद्दी बरामद कर ली।
No comments:
Post a Comment