जालौन उरई ------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन विकासखंड माधौगढ़ मामला जालौन के माधौगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पर डायल 112 ने किसान के जानवर को टक्कर मार दी जिससेेेेे वह घायल हो गया किसान मामले को लेकर कोतवाली पहुंचा जहां पर कोतवाल साहब ने किसान को न्याय दिलाया इसे दरियादिली कहें या इंसाफ़ का तरीक़ा,कि डायल 112 की गलती पर इंस्पेक्टर ने विभागीय हमदर्दी की वजाय किसान के हित में फैंसला ही नहीं दिया वल्कि उसकी मदद को लेकर पूरी तरह आश्वस्त कर दिया। नतीज़तन इंस्पेक्टर के एक निर्णय से लोगों के मन में अब न्याय की उम्मीद जगती दिख रही है।
मामला डिकौली के पास का था,डायल 112 की गाड़ी आवश्यक ईवेंट में स्पीड से जा रही थी,तभी किसान रामपाल की भैंस का बच्चा गाड़ी से टकराकर गंभीर रूप से चुटहिल हो गया। बेबस ! किसान पुलिस के मामले में सहमा हुआ सा कोतवाली शिकायत करने पहुंचा। इंस्पेक्टर बीएल यादव को जैसे ही पूरा मामला समझ आया तो उन्होंने तत्काल एसआई योगेंद्र और दो आरक्षकों को सबसे पहले जानवर की जान बचाने के लिए डॉक्टर और दवा का इंतजाम कर मौके पर जाने को कहा। यही नहीं गलती करके आये डायल 112 के चालक से इलाज के पैसे भी भुगतान कराए। आशा के विपरीत इंस्पेक्टर की शैली को देखकर किसान भावुक हो गया। हालांकि घटना छोटी थी लेकिन निश्चित रूप से न्याय करने का तरीक़ा बड़ा था। इंस्पेक्टर की ऐसी नज़ीर से लोगों को फ़ौरी और निष्पक्ष तरीके से मामलों के निस्तारण की उम्मीद जगी है।
No comments:
Post a Comment