लखनऊ------: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीती रात अधेड़ की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी। अधेड़ का शव घर से कुछ दूरी पर एक बाग में पड़ा मिला। मृतक यहां अपनी ससुराल में रहता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला अमेठी के जामो थानाक्षेत्र के बसन्तपुर का है। जगदीशपुर थाने के पूरे आधार गांव निवासी श्रीनाथ यादव (40 वर्ष ) पुत्र राजाराम की शादी बारह वर्ष पहले बसंतपुर निवासी भल्लर यादव की बेटी अंजू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही वह अपनी ससुराल में रहने लगा। शुक्रवार की सुबह उसका शव घर से आठ सौ मीटर दूर एक बाग में पड़ा देख हड़कंप मच गया। धारदार चाकू से गला रेतकर अधेड़ की हत्या की गई थी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने छानबीन के दौरान घटनास्थल से दो चाकूओं के अलावा पानी व शराब की बोतल भी बरामद की है। मृतक के ससुरालीजनों के अनुसार, वह गुरुवार की देर शाम घर से साइकिल लेकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। बताया जा रहा है कि मृतक का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर आएदिन विवाद होता रहता था। वहीं, चर्चा यह भी रही कि प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने के चलते अधेड़ की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी दिनेश सिंह, एएसपी दयाराम सरोज, सीओ अर्पित कपूर के साथ ही कोतवाल संजय सिंह ने घटनास्थल की गहनता से छानबीन की। वहीं, पुलिस उच्चाधिकारियों ने मृतक की पत्नी सहित अन्य ससुरालीजनों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की। पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े कुछ अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है
No comments:
Post a Comment