प्राप्त जानकारी के अनुसार जालौन मोहल्ला खंडेराव निवासी 35 वर्षीय रानी देवी पत्नी राकेश कुमार की चचेरी बहन की गोद भराई की रस्म माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जमरेही में स्थित उसके मायके में बुधवार को होनी थी। जिसमें जाने के लिए वह पति से कह रही थी। पति राकेश कुमार ग्राम बंगरा में बाइक सुधारने का काम करता है। पत्नी की चचेरी बहन की गोद भराई में जाने के लिए उसने पत्नी से कहा कि वह भतीजे के साथ गोद भराई में चली जाए। वह शाम तक दुकान पर काम करेगा। इसके बाद वह भी आ जाएगा। पति के साथ न जाने से पत्नी क्षुब्ध होकर अपने कमरे में चली गई। जहां उसने केरोसीन छिड़ककर स्वयं को आग लगा ली। कमरे में उठते धुएं को देखकर जब तक परिजन उसे बचाने पहुंचते तब तक वह आग की लपटों में घिर चुकी थी। बुरी तरह से जल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। मोहल्ले के लोगों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआइ देशराज सिंह ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं सूचना पाकर मृतका के मायके के लोग भी आ गए थे। करीब 13 वर्ष पूर्व रानी का विवाह हुआ था। उसके 3 बच्चे हैं जिसमें 12 वर्षीय हर्ष, 7 वर्षीय हनी व 3 वर्षीय रानू हैं।
जालौन उरई--------- : मामला उत्तर प्रदेश मैं स्थित बुंदेलखंड जनपद जालौन का है जहां पर पर चचेरी बहन की गोद भराई में पति के साथ न जाने पर महिला ने केरोसिन डालकर आग लगा ली। बुरी तरह से जल जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment