व्यापार मंडल के प्रदीप गांधी के आवास पर पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि जीएसटी रिटर्न देर से जमा करने पर जुर्माना माफ किया जाए। लॉकडाउन के समय का बिजली बिल पूरी तरह माफ किया जाए, क्योंकि जब दुकानें बंद रहीं और बिजली का उपयोग नहीं किया गया तो बिजली बिल देने का औचित्य ही नहीं है। नगर पालिका, नगर पंचायतों की दुकान का किराया निरस्त किया जाए और हाउस टैक्स माफ किया जाए। पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि लॉकडाउन में ट्रक एवं बसें खड़ी रहीं, उनका परिचालन नहीं हुआ अत: ट्रकों व बसों का बीमा, परमिट, रोड टैक्स तीन माह का माफ किया जाए। पुलिस द्वारा छोटी-छोटी गलतियों पर व्यापारियों के विरुद्ध लिखाई गई एफआइआर पर फाइनल रिपोर्ट लगवाई जाए। डीजल, पेट्रोल में बढ़ाई गई कीमतें वापस ली जाएं। व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अनवार उल हक, महामंत्री सुनील पटवा, कोषाध्यक्ष साजिद, प्रदीप गांधी आदि मौजूद रहे।
जालौन कालपी ---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के चलते उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल मंगलवार को कालपी पहुंचे। व्यापारियों के साथ बैठक कर समस्याओं पर चर्चा की। कहा कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है। एक तरह से व्यापारियों की कमर टूट गई है। सभी समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार को 12 सूत्रीय मांग पत्र भेजा गया है। सरकार से उन मांगों का समाधान करने का आग्रह किया गया है।
No comments:
Post a Comment