बिकरू गांव में मुठभेड़ के दौरान आठ पुलिस वालों के शहीद होने के मामले में मुख्य आरोपित विकास दुबे की तलाश में मंगलवार को उकासा टोल पर हर वाहन की जांच की गई। चार पहिया वाहनों पर कड़ी नजर रही। आटा पुलिस ने टोल पर पोस्टर चिपकाए हैं, जिसमें लिखा है कि जो भी इस अपराधी की सूचना पुलिस अधीक्षक कानपुर, क्षेत्राधिकारी बिल्हौर या प्रभारी निरीक्षक के नंबर पर देगा, उसको ढाई लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी। क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडेय ने बताया कि आरोपित की तलाश के लिए क्षेत्र में चेकिग को बढ़ा दिया गया है। सूचना देने वाले को घोषित इनाम दिया जाएगा। हर वाहन की कड़ी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
जालौन उरई ---------उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन पिछले दिनों चौबेपुर थाने के बिकरु गांव में 8 पुलिसवालों की हत्या की गई जिसका हिस्ट्रीशीटर हत्यारा विकास दुबे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है ढाई लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश जालौन में भी शुरू हो गई है। झांसी कानपुर हाईवे पर आटा व एट टोल प्लाजा पर कुख्यात विकास की तलाश में पुलिस ने वाहनों की सघनता से जांच की। हर वाहन को कड़ी निगरानी में जांच के बाद ही गुजरने दिया गया।
No comments:
Post a Comment