लखनऊ-------: (रिपोर्ट जेपी द्विवेदी भारत न्यूज नेशन 24 नेटवर्क लखनऊ) उत्तर प्रदेश जनपद लखीमपुर में एक 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक के घर के सामने रहने वाले युवक ने उसे बात करने के लिए बुलाया और अचानक की पेट में गोली मार दी। जबकि पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है आपको घटना से अवगत कराते चला कि मामला लखीमपुर सदर कोतवाली इलाके का है। घटना शहर के इमली चौराहे के पास मेला मैदान की ओर जाने वाली रोड पर हुई है। यहां मंगलम गेस्ट हाउस के पास रहने वाला वैभव शाह उर्फ छोटू (19) पुत्र स्व गौतम शाह शनिवार रात अपने घर के बाहर टहल रहा था। तभी रात करीब 8:45 बजे सामने रहने वाले सत्यम तिवारी ने वैभव को अपने पास बुलाया। सत्यम अपने घर के पास खड़ा था। जैसे ही वैभव उसके पास पहुंचा, तो उसने उसके पेट में तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद सत्यम भाग गया। गोली चलने की आवाज सुनकर वैभव के चाचा पियूष अन्य परिवार वालों समेत आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वैभव लहूलुहान पड़ा था। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने वैभव को लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार वाले वैभव को इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहे थे रास्ते में उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई। तब परिवार वाले उसे जिला अस्पताल सीतापुर ले गए। वहां चिकित्सकों ने वैभव को मृत घोषित कर दिया।
Sunday, 2 August 2020

19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या पड़ोसी ने घटना को दिया अंजाम
Tags
# अपना प्रदेश
Share This

About Editer
अपना प्रदेश
Labels:
अपना प्रदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment