लखनऊ--: (report : JP duvedi Bharat new nation 24 network)------: उत्तर प्रदेश के बहराइच में घाघरा नदी पर गहरौली बिल्हा बांध के निर्माण में बोल्डर की आपूर्ति में करोड़ों के घपले में विजिलेंस ने आरोपित वरिष्ठ लिपिक बाल गोविंद को गिरफ्तार किया है। एसपी विजिलेंस, लखनऊ विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में मामले की जांच कर रही टीम ने आरोपित बाल गोविंद को अयोध्या से गिरफ्तार किया है। घपले के समय वह नलकूप निर्माण खंड, सिचाई विभाग अयोध्या में लिपिक के पद पर तैनात था।
आपको पूर्ण घटना से अवगत कराते चलें कि विजिलेंस की जांच में सामने आया था कि आरोपित बाल गोविंद ने साक्ष्य मिटाने के लिए षड्यंत्र के तहत निविदा व डाक डिस्पैच से जुड़ी फाइलें गायब कर दी थीं। विजिलेंस का शिकंजा जल्द तीन अन्य नामजद आरोपित पर पड़ने वाला है जिसमें मुख्य रुप से अधीक्षण अभियंता अनुज कुमार सागर, अधिशासी अभियंता रईस इकबाल व वरिष्ठ लिपिक रामसूरत पांडेय पर भी कसेगा। उनकी भी तलाश की जा रही है। शासन ने वर्ष 2019 में आरोपित चारों अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्रदान की थी।
No comments:
Post a Comment