गृह कलह से तंग आकर 26 वर्षीय युवक फांसी पर झूला मौत - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 August 2020

गृह कलह से तंग आकर 26 वर्षीय युवक फांसी पर झूला मौत

जालौन  उरई--------:  उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के ग्राम रनवां में पारिवारिक विवाद में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मामले में पत्नी ने अपने ससुर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार रनवां गांव निवासी कृपाराम साहू के पुत्र 26 वर्षीय रवि कुमार का शव घर के बगल में फांसी पर लटका मिला। चचेरे भाई लल्लूराम ने बगल के निर्माणाधीन मकान में शव लटका देख पुलिस को सूचना दी। शव उतार पुलिस ने  कानूनी कार्रवाई की। पत्नी ज्योति ने बताया कि उसका विवाह 2015 में हुआ था। विवाह के बाद से ससुर उनके पति के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते थे। रक्षाबंधन को वह अपने मायके गई थी। ससुर ने पति को घर लेने के लिए भेजा था। आने में एक दिन की देरी होने पर घर में ताला डाल दिया था। जब वह लोग घुसे तो बेइज्जत किया और घर से निकाल दिया और खुद खेत पर चले गए। बाद में पति ने ताला तोड़ उसे घर के अंदर किया।  ज्योति ने बताया कि खेत से आने के बाद ससुर व पति के बीच विवाद हुआ था। झगड़े की सूचना पर पहुंचे अपने पिता के साथ वह बुधवार को फिर मायके चली गई थी। चार वर्षीय बेटे मयंक को गोद में चिपकाए ज्योति का आरोप है कि पुलिस ने उसकी तहरीर नहीं ली।

No comments:

Post a Comment

Pages