जालौन उरई------- : (ब्यूरो रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन एसडीआइसी कॉलेज के एनसीसी कैडेट ने भूमि पूजन में शामिल होने के लिए साइकिल से अयोध्या की यात्रा की। 31 घंटे का सफर तय कर पहुंच तो गया, पर इच्छा अधूरी रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार डकोर के ग्राम मोहम्मदाबाद निवासी रोहित कुमार सोमवार की रात साइकिल से अयोध्या के लिए रवाना हुआ। दोस्तों को यह बात पता चली तो फूले नहीं समाए। दोस्त अखिलेश प्रजापति ने बताया कि रोहित से मोबाइल पर बात हुई है। उसने कहा कि मैं साक्षी बन सकूं, इसके लिए यहां पर आया हूं। हालांकि वह केवल धार्मिक स्थल ही घूम सका
Wednesday, 5 August 2020

Home
जालौन
एनसीसी छात्र नेभूमि पूजन में शामिल होने के लिए 31 घंटे में अयोध्या की साइकिल से की यात्रा पर उसकी इच्छा पूर्ण नहीं हो सकी
एनसीसी छात्र नेभूमि पूजन में शामिल होने के लिए 31 घंटे में अयोध्या की साइकिल से की यात्रा पर उसकी इच्छा पूर्ण नहीं हो सकी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment