जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई 527 एक्टिव केस 258 - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 2 August 2020

जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर हुई 527 एक्टिव केस 258

जालौन उरई---------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  के चलते  जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में पूर्व में कारागार उरई में कुछ व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट टेªसिंग में आज 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 पटेलनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 रामनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 नयारामनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 पाठकपुरा उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 पटेलनगर माधौगढ़ में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मु0 गनेषजी जालौन में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में कांशीराम कालौनी कोंच में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है । जनपद में निरन्तर पूल टेस्टिंग चल रही है जिसमें से 60 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से 55 व्यक्ति पुलिस टेªनिंग स्कूल मंगरौल, 01 व्यकित बैंक कालौनी उरई, 01 मु0 पुरानी नझई जालौन, 01 व्यक्ति मुरलीमनोहर जालौन, 01 व्यक्ति मु0 ओझा जालौन, 01 व्यक्ति पटेल नगर कोंच के निवासी है। जनपद में दिनांक 02.08.2020 को 72 नये केस सामने आये है। अब जनपद में कोरोना पाॅजिटिव की कुल संख्या 527 है, जिसमें से 10 व्यक्ति मृत हो गये एवं 259 व्यक्ति ठीक हो गये है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 258 है।
द्वारा जिला प्रशासन जालौन                               घर पर रह सुरक्षित रहें

No comments:

Post a Comment

Pages