पांचल समाज समिति झांसी की कार्यकारिणी की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Sunday, 2 August 2020

पांचल समाज समिति झांसी की कार्यकारिणी की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न

झांसी--------: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद झांसी पांचाल समाज समिति झांसी की कार्यकारिणी की मासिक बैठक वर्चुअल माध्यम से समिति के अध्यक्ष राकेश पांचाल जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें आगामी त्यौहारों को सावधानी और सतर्कता के साथ मनाने व शासन के निर्देशों का पालन करने का सभी से आग्रह किया गया। सभी को रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस की आगामी शुभकामनायें दी। 
आगामी विश्वकर्मा पूजा कार्यक्रम को किस प्रकार से मनना है इस पर भी चर्चा की गई जिस पर तय किया गया कि  विश्वकर्मा जयंती मनाने के संम्बध में आम सभा बुलाकर चर्चा की जाएगी।  समिति की कार्यकारिणी का दो बर्ष का कार्यकाल सितंबर में पूर्ण हो रहा है आगामी समिति के निर्वाचन की क्या प्रकिया अपनाई जाए इस पर भी चर्चा आम सभा बुलाकर की जाए। यह महामारी काल है सभी पहलुओं पर विचार करने के लिए आम सभा कैसे बुलाई जाए इन सभी विषयों पर चर्चा की गई। बैठक का संचालन देवेन्द्र राजा द्वारा किया गया बैठक में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग  लिया अंत में महामंत्री दीपचंद्र पांचाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Pages