­
अनुपस्थित मिले शिक्षकों से बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण - Bharat News Nation 24

IMG_20200804_102912

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Monday, 10 August 2020

demo-image

अनुपस्थित मिले शिक्षकों से बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण

 जालौन उरई --------:  ब्यूरो रिपोर्ट -Shiv sampatti Sharma Bharat news nation  24 network ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  के चलते शिक्षा व्यवस्था का हाल देखने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। बीएसए ने दिए स्पष्टीकरण के निर्देश

सोमवार को बीएसए प्राथमिक विद्यालय मवई अहीर पहुंचे, यहां पर पूरा स्टाफ मौजूद था। बताया गया कि एक शिक्षक राशन वितरण की ड्यूटी पर गए हैं। बीएसए ने पाठ्य पुस्तकों के वितरण, ड्रेस, खाद्यान्न आदि की जानकारी ली। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय का हाल देखने पहुंचे। यहां भी स्टाफ उपस्थित था लेकिन जानकारी दी गई कि चार शिक्षक राशन वितरण की ड्यूटी पर गए हैं। इस पर बीएसए ने निर्देश दिए कि कोटेदार से लिखित पुष्टि करवाकर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। इसके साथ ही आनलाइन शिक्षण में विद्यालय में बरती जा रही लापरवाही पर गहरी नाराजगी प्रकट की। चेतावनी दी कि शिथिलता बरतने पर कार्रवाई तय है।

No comments:

Post a Comment

Pages