लखनऊ------: (रिपोर्ट जेपी द्विवेदी भारत News Nation 24)उत्तर प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोनावायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के बीच प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण सुविधा के एलान के तत्काल बाद 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराने का फैसला किया है। एक अहम बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से टीकाकरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। बैठक में मुख्यमंत्री व मंत्रिमंडल के सभी कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व राज्यमंत्री वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। प्रदेश सरकार के 2021-22 के बजट में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ रुपये का एक फंड बनाने का प्रावधान किया था। मंगलवार को सरकार ने इस संबंध में निर्णय करते हुए मुफ्त वैक्सीनेशन की उम्र सीमा तय कर दी मुख्यमंत्री ने एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बेहतर कोविड प्रबंधन के साथ-साथ व्यापक टीकाकरण कार्य कोरोना को परास्त करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इसलिए प्रदेश सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का नि:शुल्क वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया है।
Wednesday, 21 April 2021
![](https://1.bp.blogspot.com/-7Kd9qaiRHuA/WaEtZyc70TI/AAAAAAAADsA/7WUYBVoY-UwwjdEP3kDFPvH9htN0dDKgQCLcBGAs/s1600/demo-image.jpg)
Home
अपना प्रदेश
मंत्रिमंडल की अहम बैठक में लिया गया फैसला 18की उम्र से अधिक के युवाओं का निशुल्क होगा वैक्सीनेशन
मंत्रिमंडल की अहम बैठक में लिया गया फैसला 18की उम्र से अधिक के युवाओं का निशुल्क होगा वैक्सीनेशन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment