जालौन उरई -------:उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मुख्यालय उरई के सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने आज राठ रोड पर 500 मजदूरों को चप्पल मास्क और सैनिटाइजर किट वितरित की , उन्होंने यह कहा मंदिर निर्माण में मजदूरों की भूमिका अहम है ,वही पूरे मंदिर का निर्माण करेंगे |
मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे साथ में व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी व केदार भारद्वाज , उदयन पालीवाल पूर्व भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष, मनोज पालीवाल देवेंद्र यादव किशोरी राजपूत बापू विवेक कुशवाहा अरुण गुप्ता गिरीश चतुर्वेदी पवन तोमर, प्रीति बंसल निशा राजपूत शशि शर्मा, सुमन शर्मा, शांति गुप्ता,जिला मंत्री, धर्मेंद्र पाल नगर उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार, शैलेंद्र सोनी, सुमित परिहार, देवेंद्र अहिरवार, अंकुर सविता, शीलू , संदीप वर्मा, डॉ गिरीश चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष द्वितीय मौजूद रहे | श्री राधा कृष्ण मंदिर पर रामधुन का पाठ कराया गया जोकि 12:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक कराया गया इसमें सुंदरकांड का पाठ कराया गया| सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर की नींव रख कर अपना वादा पूरा किया | उन्होंने कहा था मंदिर वहीं बनेगा और लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी जी के नेतृत्व में आज इतिहास के पन्नों में लिखा जाए
No comments:
Post a Comment