अयोध्या से ड्यूटी पर लौटा सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव थाने में मचा हड़कंप - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 August 2020

अयोध्या से ड्यूटी पर लौटा सिपाही निकला कोरोना पॉजिटिव थाने में मचा हड़कंप

जालौन उरई  --------:(रिपोर्ट आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क)  उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन आपको अवगत कराते चलें कि कदौरा थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अयोध्या ड्यूटी से लौटे एक सिपाही की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जानकारी मिलते ही आनन फानन में नगर पंचायत की टीम बुलाकर थाने को सैनिटाइज कराया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम सिपाही को भी इलाज के लिए उरई अस्पताल ले गई।चिकित्सा अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार को कदौरा थाना प्रभारी ने अयोध्या ड्यूटी से लौटे एक सिपाही को जांच के लिए सीएचसी भेजा था, जहां जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पता किया जाएगा कि सिपाही ड्यूटी के दौरान किन किन लोगों के संपर्क में रहा है, ताकि उनकी भी जांच करई जा सके कोंच मे गुरुवार को हुई एंटीजन जांच में सांसद प्रतिनिधि और एक प्रतिष्ठित कॉलेज के डायरेक्टर सहित तीन लोगों केे कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप की स्थिति है। इन दो लोगों के संक्रमित निकलने के बाद इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग काफी लंबी होने के आसार हैं क्योंकि दर्जनों लोगों से इनका रोजाना मिलना जुलना होता है। जालौन  के  रैपिड जांच में मोहल्ला बालभट्ट नगर निवासी बिजली विभाग के कर्मचारी के 70 वर्षीय पिता की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने सीओ सुबोध गौतम, ईओ डीडी सिंह, कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित नगर पालिका एलआई चंदन सिंह यादव, एसआई देवेंद्र कुमार के साथ मौके पर जाकर गलियों को सील कराया और पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज भी किया गया।


No comments:

Post a Comment

Pages