शराब को लेकर पति-पत्नी में जमकर हुआ विवाद फांसी पर लटके मौत 4 बच्चे हुए अनाथ - Bharat News Nation 24

Bharat News Nation 24

हर खबर पर नज़र

Breaking news

Thursday, 6 August 2020

शराब को लेकर पति-पत्नी में जमकर हुआ विवाद फांसी पर लटके मौत 4 बच्चे हुए अनाथ

जालौन एट --------- : ( report- Ashis Pathak Bharat News Nation 24 network ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन मामला जनपद जालौन के एट थाना क्षेत्र का है जहां पर शराब पीने से मना करने पर पति-पत्नी में विवाद हुआ। विवाद के बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। कमरे के एक ही कुंडे पर फंदा डालकर दोनों ने खुदकुशी कर ली। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर छोटे भाई ने देखा तब शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने  परिजनों से पूछताछ की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वर्ध  निवासी 40 वर्षीय राजू अपने पिता व भाई के साथ खेती किसानी करके जीवन यापन कर रहा था। राजू शराब पीने का आदी था। इस समय आर्थिक तंगी के बाद भी वह शराब में रुपये खर्च कर रहा था। राजू की पत्नी रजनी शराब पीने को विरोध कर रही थी। बुधवार की रात भी जब राजू शराब पीकर आया तो पत्नी के साथ विवाद हुआ। भाई अनिरुद्धं ने बताया कि विवाद सुनकर वह अपने कमरे में सो गया। सुबह जब राजू का कमरा देर तक नहीं खुला तो खिड़की से झांककर देखा तो राजू व भाभी रजनी का शव एक ही कुंडे पर लटक रहा था। ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारे। थानाध्यक्ष कमलेश प्रजापति ने बताया कि मामला खुदकुशी का है। स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की है।  चार बच्चे हुए अनाथ

मां-बाप की मौत के बाद 10 वर्षीय ऋचा, आठ वर्षीय काजल, छह वर्षीय राशि व चार साल का पुत्र कान्हा अनाथ हो गया। बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था।       वही एक मामला और सामने आया है जहां पर पत्नी मायके से नहीं लौटी तो दे दी जान

एट : तीन महीने पहले मायके गई पत्नी के न लौटने पर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी।

वर्ध गांव निवासी श्रीनारायण का 30 वर्षीय बेटा पोषक टेंपो चलाता है। लॉकडाउन के समय पति पत्नी में विवाद हुआ। इस पर पत्नी डेढ़ साल के बेटे को लेकर मायके चली गई। इसके बाद वह कई बार लेने गया लेकिन पत्नी आने को राजी नहीं हुई। पिता श्रीनारायण ने बताया कि बुधवार की रात पोषक शराब पीकर आया और जान देने की बात कह रहा था। इस पर उसने रात में पोषक को काफी समझाया। जब सभी लोग सो गए तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

No comments:

Post a Comment

Pages