जालौन उरई------- : ( रिपोर्ट- अतुल शास्त्री भारत न्यूज़ नेशन 24) उत्तर प्रदेश बुंदेल खण्ड जनपद जालौन कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बबीना के पास जोल्हूपुर-हमीरपुर हाइवे पर पेट्रोल पंप से पांच बदमाशों ने सेल्समेनों के साथ मारपीट कर लूट को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसपी ने टीमों का गठन कर ताबड़तोड़ दबिशें देकर शुक्रवार की सुबह छह बजे आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना से अवगत करते चले कि 26 अक्टूबर सोमवार को कदौरा थाना क्षेत्र में हमीरपुर हाईवे पर बबीना के पास स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में धावा बोलकर सैल्समेन महेंद्र यादव व अनूप कुमार के साथ मारपीट कर 26 हजार रुपये लूट लिए थे। दिन दहाड़े हुई वारदात से व्यापारी दहशत में हैं, वहीं पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। लूट की घटना को स्वयं एसपी ने संज्ञान लिया था तो उसे जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश गठित टीमों के प्रभारियों को दिये गये थे। इसके बाद एसपी के निर्देशन में काम कर रही टीमों ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापे मारे। इसके साथ ही पुलिस को सूचना मिली पंडौरा के पास नाका तिराहा पर लूट करने वाले आरोपित कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़े हैं। इसके बाद एसओजी टीम के साथ पुलिस ने वहां घेराबंदी करके लूट के छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, चार कारतूस व लूट के 22500 रुपये बरामद कर लिए।
पकड़े गये आरोपितों पर हैं कई मुकदमे
पकड़े गये बदमाशों के नाम शाहरुख पुत्र इदरीश, आरिफ पुत्र अनवार, अशफाक पुत्र अल्ताफ, अकसारुद्दीन पुत्र अल्ताफ, इदरीश पुत्र रमजान निवासीगण ग्राम चतेला व सौरभ गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी कदौरा मोहल्ला हवेली बताये गये। इनके खिलाफ पहले भी कई थानों में मुकदमा दर्ज कर हैं। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment