जालौन उरई ------:(रिपोर्ट- आशीष पाठक भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद जालौन के जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर द्वारा मीडिया को अवगत कराया गया है कि मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या 1551/चार-2020 दिनांक 27.10.2020 द्वारा दिनांक 31 अक्टूबर को महर्षि बाल्मीकि जयंती भव्य रूप से मनाया जाना हैं। उक्त कार्यक्रम को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(विएवंरा)/समस्त उप जिलाधिकारी/जिला विकास अधिकारी/जिला पंचयात राज अधिकारी/समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को अधिकृत किया गया हैं। कार्यक्रम के उपरान्त कार्यक्रम के फोटोग्राफ/वीडियों जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराये जायेगे जिन्हे डाॅ. योगेन्द्र प्रताप सिंह संयुक्त निदेशक संस्कृति निदेशालय उ. प्र. जवाहर भवन लखनऊ नोडल अधिकारी को जिनका मोबाइल नम्बर 9565915634 एवं ई-मेल आईडी valmikijayanticulture@gmail.com पर सूचना कार्यालय द्वारा प्रेषित किया जाना हैं। उन्होने बताया कि बाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों व राष्ट्र मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व जनमानस को इससे जोड़ने के लिए महर्षि बाल्मीकि से संबंधित स्थलों/मन्दिरों आदि पर दीप प्रज्जवलन/दीपदान के साथ-साथ अनवरत् बाल्मीकि रामायण का पाठ किये जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया हैं। वहां सुरूचिपूर्ण आयोजन के साथ रामायण पाठ/भजन आदि के कार्यक्रम कराये जायेगे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के अनुश्रवण के साथ-साथ कोविड-19 हेतु शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों व गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुये इस भव्य एवं दिव्य आयोजन में स्थानीय जन प्रतिनिधियों की व्यापक/उचित भागीदारी भी सुनिश्चित की जायेगी।
Thursday, 29 October 2020

धूमधाम से मनाई जाएगी महर्षि वाल्मीकि जयंती -जिलाधिकारी जालौन
Tags
# Jalaun Orai
Share This

About Editer
Jalaun Orai
Labels:
Jalaun Orai
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment