जालौन कोंच-----: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में हाथरस कांड में बिटिया को न्याय दिलाने के लिए आरोपियों को फांसी देने की मांग हो रही है। शनिवार को भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा ने छह सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
लोगों ने कहा कि बिटिया के साथ हुई दरिंदगी और बर्बरता अमानवीयता की पराकाष्ठा है। दरिंदों को बीच चौराहे पर फांसी दी जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि बिटिया की मौत की सीबीआई से जांच कराई जाए। उसके भाई को सरकारी नौकरी, परिजनों को सुरक्षा और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाए। मामला दबाया गया तो वाल्मीकि समाज सफाई कार्य बंद कर सड़कों पर उतरेगा। इस दौरान दीपू पेंटर चांदोरिया, नरेंद्र कुमार, जीतू प्रधान फुलैला, मोनिका, भरतलाल, अशोक , गौरव, सतीश, राहुल, सुनील, अवध किशोर, रामकुमार, अशोक कुमार, धांसू, मिलन, दिलदार, विक्की, मीनू आदि रहे।
बिटिया के लिए वाल्मीकि मंदिर में हुई प्रार्थना
कोंच------:हाथरस कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर कांग्रेसियों ने कस्बे के गांधीनगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में प्रार्थना सभा का आयोजन किया। यहां प्रदेश सरकार की निंदा की गई। कहा गया कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह फेल है। इस दौरान कांग्रेसियों ने हुंकार भरी कि बिटिया को न्याय दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे। यहां हरिओम निरंजन, हाजी मोहम्मद अहमद, प्रमोद शुक्ला, सभासद जाहिद, सुशील रजक, प्रधव मिश्रा, श्रीनारायण दीक्षित, अनिल पटैरया, रिंकू पटेल सतोह, राघवेंद्र तिवारी, नीटू गुप्ता, प्रभुदयाल गौतम, रवि गौतम, सौरभ अग्रवाल, अमित रावत सहित वाल्मीकि समाज के एक सैकड़ा लोग मौजूद रहे। संवाद
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
उरई----: आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में राष्ट्रपति को संबोधित सात सूत्री ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। इसमें कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। बहू-बेटियों की सुरक्षा में प्रदेश सरकार नाकाम दिख रही है। हाथरस कांड, बलरामपुर, आजमगढ़, बुलंदशहर कांड ने कानून व्यवस्था की कलई खोल दी है। दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान सोनू गुर्जर, आशीष बौद्ध, रविकांत सिंह, राघवेंद्र सिंह, मानवेंद्र सिंह, सुशील चौधरी, सुरेंद्र दोहरे, अनीत, विपिन, महिला विंग जिलाध्यक्ष शशि आंबेडकर सहित संगठन के लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment