जालौनउरई-----: उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन में एक मामला सामने आया है जहां पर नलकूप खंड प्रथम के जिलेदार से नलकूप चालक ने 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत जिलेदार ने कोतवाली में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आपको घटना से अवगत कराते चला कि कुठौंद थाना क्षेत्र निवासी मानसिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि वह नलकूप खंड प्रथम उरई में जिलेदारी तृतीय रामपुरा के जालौन कार्यालय में जिलेदार है। कार्यालय कोंच चौराहा पर है। विभाग में कुछ नलकूप चालकों की नियुक्तियां हुई हैं। इन्हें प्रशिक्षण देने का कार्य उन्हें सौंपा गया है। वह अपने कार्यालय में प्रशिक्षण दे रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इटहिया निवासी नलकूप चालक रामलला 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगने लगे। रुपये देने से इंकार किया तो गाली गलौज करने लगे। शोरगुल सुनकर स्टॉफ के लोग आ गए। इनके समझाने पर भी नहीं माने। कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को देखकर रंगदारी में 50 हजार न देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिलेदार ने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की मांग की है। वहीं, पीड़ित जिलेदार की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल रमेशचंद्र मिश्र ने बताया कि जिलेदार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।
Saturday, 3 October 2020
नलकूप चालक ने जिलेदार से मांगी ₹50000 की रंगदारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment