1-उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही महिला हिंसा की घटना को देखते हुए पुलिस कप्तान डॉ0 यशवीर सिंह हुए सख्त
2-जिले में अब एंटीरोमियो टीम की सौहदो पर रहेगी कड़ी नजर
3-जिले की एंटीरोमियो टीम का प्रभार देखेगी महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी
4-एक टीम में दो महिला आरक्षी व दो सिपाही व एक एस आई रहेगा सिविल में
5-अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 अवधेश सिंह नोडल अधिकारी करेगे एंटीरोमियो टीम की समीक्षा
6-सी ओ सिटी सन्तोष कुमार करेगे एंटीरोमियो टीम का रहेगा नेतृत्व
7-महिला शक्ति मोवाइल टीम प्रभारी रहेगी एंटीरोमियो टीम के साथ
8-सी सी टी कैमरे की तरह अब एंटी रोमियो टीम की नज़र से नही बच सकते सौहदो
9-छात्रओं ,युवतियों और महिला के साथ छीटा कसी करने बालो की खैर नही - सी ओ सिटी
10- जिले में जगह जगह खड़ी रहेगी एंटीरोमियो टीम - सी ओ सिटी
No comments:
Post a Comment