जालौन उरई ---------:( रिपोर्ट -विनय पांचाल भारत न्यूज़ नेशन 24 नेटवर्क ) उत्तर प्रदेश बुंदेलखंड जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चमारी में अज्ञात कारणों के चलते मकान में आग लग गई। आग लगने से नगदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी निवासी तेजराम पुत्र मोतीलाल के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। तेजराम का आरोप है कि उसके घर मे अज्ञात लोगों ने आग लगाई है। आग उस वक्त लगी जब परिवार सो रहा था तेजराम ने जब धुँआ उठता देखा। तो पूरे परिवार को जगाकर बाहर ले गया। सोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। सुबह जब इसकी सूचना लेखपाल सत्येंद्र को दी गई तो मौके पर लेखपाल आए और पीड़ित परिवार के घर में निरीक्षण किया और पूछताछ कि तो बताया गया है कि पीड़ित परिवार का काफी नुकसान हो गया है पीड़ित परिवार ने बताया कि कमरे में 8000 हजार रुपय व गृहस्थी का सामान रखा था। जो जल गया है पीड़ित ने थाने में तहरीर दी लेखपाल ने पीड़ित परिवार की सहायता के लिए कानूगो को थाने बुलवाया और अपनी रिपोर्ट समेट कर दी जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मदद मिल सके
Saturday, 3 October 2020
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Bharat News Nation 24
No comments:
Post a Comment